मुंबई, चार नवंबर (भाषा) अगस्त और सितंबर में भारी बारिश और बाढ़ से हुई फसल और बुनियादी ढांचे की क्षति का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की नौ सदस्यीय समिति ने मंगलवार को महाराष्ट्र का दौरा शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि समिति के सदस्यों के धाराशिव, सोलापुर, नासिक और वाशिम जैसे जिलों का दौरा करने की संभावना है जहां फसलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्रीय समिति मुंबई पहुंच गई है और सबसे अधिक प्रभावित जिलों में फसल नुकसान का आकलन करने के लिए अगले दो दिन में क्षेत्रीय निरीक्षण करेगी।’’
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा विभाग में संयुक्त सचिव आर.के. पांडे के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्रीय दौरे पर रवाना होने से पहले मंगलवार को राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की।
समिति में कृषि, वित्त, ग्रामीण विकास, सड़क परिवहन, जल संसाधन, ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
राज्य सरकार ने अगस्त-सितंबर में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए 31,628 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की पिछले महीने घोषणा की थी। इस बाढ़ ने 29 जिलों में 68.7 लाख हेक्टेयर से ज्यादा की फसलों को नुकसान पहुंचाया। इसमें से केंद्र सरकार ने पहले ही अंतरिम सहायता के रूप में 1,566.40 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी