आंध्र:मेडिकल कॉलेजों के निजीकरण के खिलाफ राज्यपाल को एक करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपेंगे जगन

आंध्र:मेडिकल कॉलेजों के निजीकरण के खिलाफ राज्यपाल को एक करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपेंगे जगन

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 02:12 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 02:12 PM IST

अमरावती, सात दिसंबर (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी 17 दिसंबर को राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात कर आंध्र प्रदेश में नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निजीकरण के विरोध में एक करोड़ हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन सौंप सकते हैं। वाईएसआरसीपी ने यह जानकारी दी।

जगन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार नये सरकारी मेडिकल कॉलेजों को निजी संस्थाओं को सौंपने का प्रयास कर रही है, जिससे आंध्र प्रदेश में आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर हो रही हैं।

वाईएसआरसीपी की ओर से शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ मेडिकल कॉलेजों के निजीकरण के विरोध में 26 जिलों से एकत्रित एक करोड़ हस्ताक्षर 17 दिसंबर को शाम चार बजे राज्यपाल को सौंपे जाएंगे।’’

इसमें कहा गया है कि हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों को विशेष रूप से व्यवस्थित वाहनों में विजयवाड़ा ले जाया जा रहा है, तथा वाईएसआरसीपी के नेता इसे औपचारिक रूप से प्रस्तुत करने के लिए जगन के साथ लोकभवन जाने की तैयारी कर रहे हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष