Long Traffic Jam: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ वाले ध्यान से पढ़ लें ये खबर, वरना पछताएंगे! इस जगह घंटो से लगा हुआ है जाम, पुलिस बल तैनात…

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की प्रसिद्ध चिल्फी घाटी में सुबह से लंबा जाम लग गया, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 05:02 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 05:07 PM IST

long jam chilfi ghati/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कवर्धा चिल्फी घाटी में लगा लंबा जाम
  • जाम में करीब 300 वाहन फंसे ट्रक
  • खराब होने के कारण लगा जाम

Chilfi Ghati Traffic Jam: कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की प्रसिद्ध चिल्फी घाटी में सुबह से लंबा जाम लग गया, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

चिल्फी घाटी में लगा लंबा जाम

जानकारी के मुताबिक घाटी के संकरे मोड़ पर एक ट्रक अचानक खराब हो गया, जिसके चलते दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। जाम की स्थिति धीरे-धीरे इतनी गंभीर हो गई कि करीब 300 वाहन घाटी में जगह-जगह फंस गए। ट्रक के खराब होने के बाद छोटे वाहन, बसें और अन्य ट्रक लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए।

रायपुर–जबलपुर NH–30 बाधित

इस जाम का सबसे बड़ा असर रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे (NH–30) पर पड़ा। चिल्फी घाटी इस मार्ग का मुख्य हिस्सा है और यहां किसी भी तरह की रुकावट पूरे ट्रैफिक को प्रभावित करती है। यात्रियों के अनुसार कुछ लोग 1 से 2 घंटे तक वाहन में ही फंसे रहे, जबकि कई लोग नीचे उतरकर स्थिति को समझने की कोशिश करते दिखाई दिए।

चिल्फी पुलिस मौके पर मौजूद

इधर, चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक को सुचारू करने में जुटी हुई है। पुलिस टीम ट्रक को हटाने और वाहनों को एक-एक कर निकालने का प्रयास कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-