चंद्रपुर महानगरपालिका : कांग्रेस के 27 पार्षदों में से 13 ने समूह के रूप में पंजीकृत कराया
चंद्रपुर महानगरपालिका : कांग्रेस के 27 पार्षदों में से 13 ने समूह के रूप में पंजीकृत कराया
चंद्रपुर, 23 जनवरी (भाषा) वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार और पार्टी की स्थानीय सांसद प्रतिभा धानोरकर में जारी खींचतान के बीच, महाराष्ट्र की चंद्रपुर महानगरपालिका में कांग्रेस के 27 पार्षदों में से 13 पार्षदों ने शुक्रवार को खुद को एक समूह के रूप में पंजीकृत कराया।
सुदर्शन अडबाले के नेतृत्व वाले समूह ने जब नागपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में अपना पंजीकरण कराया, तब स्वयं धानोरकर वहां मौजूद थीं।
अन्य 14 पार्षदों ने आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर पंजीकरण पर आपत्ति जताई और पार्टी इकाई में फूट का संकेत दिया।
गत 15 जनवरी को हुए नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने 23 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस ने 27 सीट जीती थीं।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक


Facebook


