महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलना तय : नाना पटोले

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलना तय : नाना पटोले

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलना तय : नाना पटोले
Modified Date: August 6, 2024 / 06:56 pm IST
Published Date: August 6, 2024 6:56 pm IST

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सरकार बदलना तय है।

शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा मंगलवार से शुरू हुआ। पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस नेतृत्व से मिलेंगे।

उन्होंने कहा, “वे महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को हराने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि ठाकरे राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी महाविकास अघाडी (एमवीए) के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत दिल्ली में नहीं बल्कि मुंबई में होगी।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस वर्ष अक्टूबर में होने की संभावना है।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित


लेखक के बारे में