मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को इंडिगो संकट को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के इस्तीफे की मांग की।
चव्हाण ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को पूरे विमानन क्षेत्र को निजी हाथों में नहीं जाने देना चाहिए और अपनी खुद की एक राष्ट्रीय विमानन कंपनी शुरू करनी चाहिए।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने इंडिगो के मौजूदा संकट को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाला’’ बताया, जिसके कारण पिछले एक सप्ताह में उड़ानों में व्यापक व्यवधान आया है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति नियामक खामियों और सरकार तथा निजी विमानन कंपनियों के बीच कथित मिलीभगत का परिणाम है।
चव्हाण ने नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू के इस्तीफे, इंडिगो के सीईओ को निलंबित करने और चूक के लिए जिम्मेदार नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों को बर्खास्त करने की भी मांग की।
कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा, ‘‘विमानन क्षेत्र में एकाधिकार देश के लिए खतरनाक है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को पूरे क्षेत्र को निजी कंपनियों के नियंत्रण में नहीं आने देना चाहिए।
चव्हाण ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (2004-14) के दौरान प्रस्तावित नागर विमानन प्राधिकरण के कार्यान्वयन की अपनी मांग दोहराई, ताकि इस प्रमुख क्षेत्र में निगरानी और जवाबदेही को मजबूत किया जा सके।
उन्होंने इंडिगो में अधिक कीमत वाले टिकटों और बड़े पैमाने पर व्यवधानों के कारण नुकसान उठाने वाले यात्रियों की मदद के लिए 1,000 करोड़ रुपये का विशेष मुआवजा कोष स्थापित करने की मांग की।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप