मुंबई-पुणे राजमार्ग के पास रसायन ले जा रहे टैंकर में आग लगने से यातायात प्रभावित

मुंबई-पुणे राजमार्ग के पास रसायन ले जा रहे टैंकर में आग लगने से यातायात प्रभावित

मुंबई-पुणे राजमार्ग के पास रसायन ले जा रहे टैंकर में आग लगने से यातायात प्रभावित
Modified Date: December 25, 2024 / 01:39 pm IST
Published Date: December 25, 2024 1:39 pm IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे राजमार्ग के पास बुधवार की सुबह रसायन लेकर तेज गति से जा रहे एक टैंकर के पलट जाने से उसमें आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और इस घटना के कारण सड़क पर दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

उन्होंने बताया कि खोपोली इलाके पर राजमार्ग के पास पटेल नगर के शिलफाटा में सुबह छह बजकर 15 मिनट पर यह घटना हुई।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार, तेज गति से जा रहा टैंकर चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो जाने के कारण पलट गया।

उन्होंने बताया कि टैंकर में ज्वलनशील रसायन भरा होने के कारण उसमें आग लग गई और वह क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद खोपोली पुलिस मौके पर पहुंची और टाटा, गोदरेज समूह, एचपीसीएल तथा जेएसडब्ल्यू के अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में