छत्रपति शिवाजीराजे भोसले का निधन, बीजेपी विधायक ने ट्वीट कर कही ये बात
छत्रपति शिवाजीराजे भोसले का निधन : Chhatrapati Shivajiraje Bhosale passed away, BJP MLA said this by tweeting
पुणे । Chhatrapati Shivajiraje Bhosale passed away छत्रपति शिवाजी महाराज की बारहवीं पीढ़ी के वंशज छत्रपति शिवाजीराजे भोसले का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 75 वर्ष के थे।
यह भी पढ़े : 14 September Live Update: बाइक सवार हमलावरों की अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल
उनके भतीजे व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य उदयनराजे भोसले ने ट्वीट किया, “छत्रपति परिवार के वंशज और सतारा के पूर्व महापौर श्रीमंत छत्रपति शिवाजीराजे भोसले का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सतारा के अदालत वाड़ा में कल अंतिम दर्शन के लिये रखा जाएगा। आदरणीय चाचाजी को भावभीनी श्रद्धांजलि।”
यह भी पढ़े : भ्रष्टाचार को लेकर अपने कृषि मंत्री के बयान पर घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवेंद्र राजे भोसले ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। शिवेंद्र राजे ने कहा कि सतारा के महापौर के तौर पर उनका काम उल्लेखनीय था।

Facebook



