Ganesh Visarjan

Ganesh Visarjan: राजधानी में डिजाइनर ने चॉकलेट, मोटे अनाज से तैयार की ‘‘बप्पा’’ की मूर्ति, दूध में हुआ विसर्जन

Ganesh Visarjan: राजधानी में डिजाइनर ने चॉकलेट, मोटे अनाज से तैयार की ‘‘बप्पा’’ की मूर्ति, दूध में हुआ विसर्जन

Edited By :   September 23, 2023 / 10:28 PM IST

मुंबई: Ganesh Visarjan मिट्टी, कागज और अन्य सामग्री की मूर्तियों के बाद, मुंबई की एक डिजाइनर ने भगवान गणेश की चॉकलेट और विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज से मूर्ति तैयार की है। हर साल, दस दिवसीय गणपति उत्सव के लिए लोग सजावट आदि में अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हैं, लेकिन सांताक्रूज़ निवासी रिंटू राठौड़ ने इस बार चॉकलेट, नौ प्रकार के मोटे अनाज और अन्य सामग्री से भगवान गणेश की दो फुट की सुंदर मूर्ति बनाई है। ‘बप्पा’ की यह मूर्ति वृश्चिकासन मुद्रा में है। डिजाइनर राठौड़ ने कहा, ‘‘इस मुद्रा का उल्लेख हमारे पुराणों में मिलता है। मैंने हाल ही में प्राकृतिक चिकित्सा में एक पाठ्यक्रम पूरा किया है, इसलिए मैंने इन दोनों विचारों को मिला दिया है और इस मुद्रा में मूर्ति बनाई है।’’

मुंबई में डिजाइनर ने चॉकलेट, मोटे अनाज से तैयार की ‘‘बप्पा’’ की मूर्ति

Ganesh Visarjan उन्होंने कहा कि मूर्ति कोको पाउडर और नौ प्रकार के मोटे अनाज से बनाई गई है, क्योंकि इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मूर्ति बनाने के लिए सूखे अंजीर, काजू, बादाम, केसर, इलायची, गुड़ और खाने वाले गोंद के पेस्ट का भी इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि 40 किलोग्राम वजनी इस मूर्ति को बनाने में 20 घंटे लगे और इसे पिघलने से बचाने के लिए वातानुकूलित कमरे में रखा गया है।

Read More: DUSU Election Result 2023 : भगवा रंग में रंगा दिल्ली विश्वविद्यालय…! ABVP ने तीनों सीटों पर लहराया जीत का परचम, केंद्रीय गृहमंत्री ने दी बधाई 

राठौड़ पिछले 12 वर्षों से चॉकलेट की मूर्तियाँ बना रही हैं और उन्होंने पहले इसके लिए खीर जैसी सामग्री का भी उपयोग किया है। इस अनूठी मूर्ति का विसर्जन भी असामान्य तरीके से किया जाएगा। राठौड़ ने कहा, ‘‘हम 11वें दिन मूर्ति का दूध में विसर्जन करते हैं और चॉकलेट युक्त यह दूध परिवार, दोस्तों और वंचित बच्चों को वितरित करते हैं। इस तरह हम सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हैं और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते।’’

Read More: Obscene Video of Teacher Wife: पति ने शिक्षिका पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया, फिर वायरल करने की दी धमकी, जानें वजह 

इस बीच बृहन्मुंबई महानगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को गणपति उत्सव के पांचवें दिन मुंबई में समुद्र तटों और कृत्रिम तालाबों में कम से कम 1,034 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। मुंबई पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की है और महानगर के प्रत्येक विसर्जन स्थल पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं विसर्जन जुलूस के दौरान वाहनों का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस को भी तैनात किया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक