लातूर में दो समूहों में झड़प, एक शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या

लातूर में दो समूहों में झड़प, एक शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 07:21 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 07:21 PM IST

लातूर, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में लातूर जिले के निलंगा तहसील में दो समूहों के बीच झड़प के बाद एक शिक्षक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को कहा कि यह गलत पहचान का मामला है।

कासर सिरसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह झड़प शनिवार दोपहर औंधा गांव में बाबा साहब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के सिलसिले में हुई। बाबा साहब आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है।

उन्होंने बताया, ‘‘विवाद शुक्रवार को जुलूस निकाले जाने के दौरान हुआ। फिर शनिवार को उसी घटना को लेकर बहस हुई, जो झड़प में तब्दील हो गई। उस समय अपने खेत में काम कर रहे बादुर गांव के शिक्षक गुरुलिंग अशोक हसद्रे (38) पर एक समूह ने प्रतिद्वंद्वी गुट का सदस्य समझकर हमला कर दिया।’’

उप निरीक्षक अजय पाटिल ने कहा,‘‘गंभीर रूप से घायल हसद्रे की बाद में मौत हो गई। हमने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से एक की पहचान नहीं हो पाई है। इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।’’

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप