मुंबई हवाई अड्डे पर करीब 52 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर करीब 52 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर करीब 52 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार
Modified Date: June 3, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: June 3, 2025 10:25 pm IST

मुंबई, तीन जून (भाषा) मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 51.94 करोड़ रुपये मूल्य की 5.19 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर, मुंबई सीमा शुल्क विभाग की ‘एयर इंटेलिजेंस यूनिट’ ने सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी यात्री को रोका।

अधिकारी ने बताया कि उसकी तलाशी के दौरान 5.19 किलोग्राम कोकीन वाले चार पैकेट पाए गए, जिन्हें छिपाकर रखा गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद, विदेशी नागरिक को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में