नागपुर, 16 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकारों पर महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने में ‘शासन की विफलता’ से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया
नागपुर में कांग्रेस की सद्भावना शांति यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने सरकार पर अपने ‘उद्योगपति मित्रों को भूमि और खदानें लूटने में मदद करने’ का आरोप लगाया।
गांधी चौक से शुरू हुई पैदल यात्रा में पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
सपकाल ने कहा कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर नागपुर शहर में सांप्रदायिक हिंसा के एक महीने बाद यह यात्रा महाराष्ट्र में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बहाल करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया, “दिल्ली और मुंबई में बैठे शासक कठपुतली का खेल खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी कठपुतलियों के हाथों में लाठी, तलवारें और पत्थर थमा दिए हैं, ताकि लोगों को लड़ाया जा सके और देश एवं महाराष्ट्र पर उनकी सत्ता जारी रह सके।”
सपकाल ने आरोप लगाया, ‘नागपुर में कभी भी सांप्रदायिक दंगों का इतिहास नहीं रहा। ऐसी घटनाओं का उद्देश्य लोगों का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने में सरकार की नाकामी से हटाना है।’
उन्होंने दावा किया कि 17 अप्रैल को जब नागपुर में भीड़ ने उत्पात मचाया तो पुलिस ने ‘सत्तारूढ़ पार्टी’ के विधायक द्वारा मदद के लिए किए गए फोन कॉल का जवाब नहीं दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यहां तक कि मुख्यमंत्री के फोन कॉल का भी जवाब नहीं दिया गया। इन घटनाओं को देखते हुए, कोई भी अनुमान लगा सकता है कि दंगों को किसने प्रायोजित किया था।’
उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लूटपाट में मदद करने के लिए दंगे भड़काए गए।
सपकाल ने कहा, “उद्योगपतियों को जमीनें और खदानें दी जा रही हैं। मुंबई के धारावी में जमीन अदाणी को आवंटित की गई है।”
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ‘आरएसएस, विहिप और बजरंग दल द्वारा लोगों को आपस में लड़ाने की साजिशों’ से सावधान रहें।
सपकाल ने कहा कि सरकार बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों, मध्यम वर्ग और गरीबों की आकांक्षाओं पर असर पड़ा है।
भाषा नोमान नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)