कांग्रेस ने अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग दुहराई |

कांग्रेस ने अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग दुहराई

कांग्रेस ने अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग दुहराई

:   Modified Date:  March 29, 2023 / 10:30 PM IST, Published Date : March 29, 2023/10:30 pm IST

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने अडाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की अपनी मांग बुधवार को दोहराई और आरोप लगाया कि मोदी सरकार इस जांच से डरी हुई है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकार पर मतभेदों के बावजूद महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन एकजुट है, जिसमें कांग्रेस, राकांपा के अलावा शिवसेना (यूटीबी) शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने मांग की कि अडाणी घोटाले की जांच जेपीसी से करायी जाये, लेकिन मोदी सरकार इससे डरी हुयी है। मोदी सरकार अडाणी घोटाले की जांच जेपीसी से कराने से डर क्यों रही है।’’

खेड़ा ने कहा, ‘‘अडाणी उद्योग समूह में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किसने किया है। इस निवेश में एक चीनी नागरिक शामिल है। वह व्यक्ति कौन है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे को इसलिये उठाया कि देश के लोगों को इस बारे में बताया जा सके।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर अडाणी समूह के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अडाणी को भारतीय स्टेट बैंक से कर्ज दिलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका की सरकार पर अडाणी को बिजली क्षेत्र का ठेका देने के लिये दबाव बनाया। मोदी ने अडाणी को बांग्लादेश में विद्युत आपूर्ति का ठेका दिलाने के लिये ‘लॉबिंग’ की। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निवेशकों पर अडाणी की कंपनी में निवेश करने के लिये दबाव बनाया गया।’’

उन्होंने कहा कि अडाणी और मोदी के रिश्तों पर सवाल उठाकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गये भाषण के बड़े हिस्से को हटा दिया गया और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के अडाणी पर पूछे गये सवाल को भी संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया।

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘मोदी सरकार अडाणी मुद्दे पर इतनी डरी हुयी क्यों है। राहुल गांधी ने अडाणी-मोदी के संबंधों को संसद में सात फरवरी को उठाया और नौ दिन बाद सूरत की अदालत ने एक पुराने मामले को खोल दिया और बुलेट ट्रेन से भी तेज गति से उस पर सुनवाई हुयी।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि 23 मार्च को राहुल गांधी को दो साल की सजा हो गयी और 24 घंटे के भीतर उन्हें लोकसभा से अयोग्य करार दे दिया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यहीं नहीं रुकी तथा इसने राहुल गांधी को सरकारी बंग्ला खाली करने के लिये नोटिस भेज दिया। उन्होंने कहा कि गांधी ने देश के 140 करोड़ लोगों के दिल में अपना घर बनाया है और इसलिये वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछने से नहीं डरते हैं।

खेड़ा से जब एमवीए के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (यूटीबी) गठबंधन एकजुट है ।

भाषा रंजन रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)