कांग्रेस नेता अतुल लोंढे को फोन पर जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

कांग्रेस नेता अतुल लोंढे को फोन पर जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 09:44 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 09:44 PM IST

नागपुर, 15 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे ने शुक्रवार को कहा कि फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

लोंढे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें बृहस्पतिवार शाम से एक विशेष नंबर से धमकियां मिल रही थीं।

उन्होंने बताया, ‘‘इस फोन नंबर को ब्लॉक करने के बाद मुझे व्हाट्सऐप कॉल आने लगीं। पार्टी नेताओं से चर्चा करने के बाद मैंने यह नंबर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया और नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’’

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश