मोदी को किसानों से किए गए चुनावी वादे याद दिलाने के लिए कांग्रेस की ‘शेतकारी सम्मान पदयात्रा’

मोदी को किसानों से किए गए चुनावी वादे याद दिलाने के लिए कांग्रेस की 'शेतकारी सम्मान पदयात्रा'

मोदी को किसानों से किए गए चुनावी वादे याद दिलाने के लिए कांग्रेस की ‘शेतकारी सम्मान पदयात्रा’
Modified Date: June 4, 2025 / 12:26 am IST
Published Date: June 4, 2025 12:26 am IST

यवतमाल, तीन जून (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस ने मंगलवार को यहां दभाडी गांव से ‘शेतकरी सम्मान पदयात्रा’ निकाली, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से किए गए वादों की याद दिलाई जा सके।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा के तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने यवतमाल के दभाडी गांव में ‘चाय पर चर्चा’ का आयोजन किया था और कृषि क्षेत्र के कल्याण के लिए कई कदमों की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि यह जिला किसानों की आत्महत्या के लिए जाना जाता है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इनमें किसानों की आय दोगुनी करना, उपज पर खर्च की गई राशि से डेढ़ गुना अधिक मूल्य किसानों को देना शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘शेतकरी सम्मान पदयात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनावों के दौरान किसानों से किए गए उनके वादों की याद दिलाने के लिए की गई है।’

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में