महाराष्ट्र में दो एमएलसी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : ​​पटोले

महाराष्ट्र में दो एमएलसी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : ​​पटोले

महाराष्ट्र में दो एमएलसी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : ​​पटोले
Modified Date: May 29, 2024 / 08:03 pm IST
Published Date: May 29, 2024 8:03 pm IST

मुंबई, 29 मई (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि पार्टी स्नातक और शिक्षकों के लिए निर्धारित चार विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में से दो पर चुनाव लड़ेगी।

पटोले ने कहा कि उम्मीदवारों और निर्वाचन क्षेत्रों के नाम दो जून को घोषित किए जाएंगे।

चार विधान परिषद सीटों – मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र – के लिए द्विवार्षिक चुनाव आवश्यक हो गए हैं क्योंकि मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है।

 ⁠

पटोले ने कांग्रेस नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने भी दो सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिनके नामों की घोषणा दो जून को की जाएगी।’’

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पिछले सप्ताह एमएलसी अनिल परब और पार्टी पदाधिकारी जे एम अभ्यंकर को मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। शिवसेना (यूबीटी) महा विकास आघाडी (एमवीए) का घटक है।

शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने एमएलसी चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने उम्मीदवारों के नामों को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की है।

महाराष्ट्र विधान परिषद में कुल 78 सीट हैं, जिनमें से शिवसेना(अविभाजित) के 11, राकांपा (अविभाजित) के नौ, कांग्रेस के आठ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 22 सदस्य हैं। जनता दल (यूनाइटेड), पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी और राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक-एक सदस्य हैं, जबकि चार निर्दलीय हैं। विधान परिषद में 21 सीट रिक्त हैं।

रिक्त सीटों में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले 12 सदस्य और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों द्वारा चुने जाने वाले नौ सदस्य शामिल हैं।

इसके अलावा, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की है।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में