दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के गेट पर चढ़े कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में
दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के गेट पर चढ़े कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में
मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) दक्षिण मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को कार्यालय के गेट पर चढ़ने के बाद पुलिस एक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक समूह बालार्ड एस्टेट क्षेत्र में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहा था। प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ धन शोधन रोधी एजेंसी को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में धन शोधन के आरोप में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया है।
अधिकारी के अनुसार, अपराह्न करीब 3 बजे कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग स्थित कार्यालय के बाहर 15-20 प्रदर्शनकारी एकत्र हुए। अधिकारी के अनुसार, उनमें से कुछ ने फिर ईडी कार्यालय के गेट पर चढ़कर हंगामा किया। उन्होंने बताया कि छुट्टी का दिन होने के कारण कार्यालय बंद था और सुरक्षा गार्ड ने गेट को चेन से बंद करके उसे और सुरक्षित कर दिया।
विरोध प्रदर्शन के एक वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर से गेट पर ताला लगाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि माता रमाबाई आंबेडकर (एमआरए) मार्ग पुलिस थाने में एक मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा अमित रंजन
रंजन

Facebook



