महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत, संक्रमण के 10,661 मामले सामने आए |

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत, संक्रमण के 10,661 मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत, संक्रमण के 10,661 मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : January 15, 2022/8:26 pm IST

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) मुंबई में शनिवार को कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 10,661 नए मामले सामने आए। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

इससे पहले, पिछले सास 29 जुलाई के बाद से एक दिन में मौत के सबसे अधिक मामले सामने आए थे। उस दिन संक्रमण से 13 लोगों की हुई थी।

बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार 21,474 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 8,99,358 हो गई।

बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार शहर में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,91,967 जबकि मृतकों की तादाद 16,446 हो गई है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)