इंस्टाग्राम लव की खौफनाक कहानी! गर्भवती हुई 15 साल की लड़की, बच्चे को दिया जन्म, फिर घोंट दिया गला

लड़की के अनुसार वह इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती थी, इस बीच उसकी इंस्टाग्राम में रमेश ठाकुर नामक के एक शख्स से दोस्ती हुई।

इंस्टाग्राम लव की खौफनाक कहानी! गर्भवती हुई 15 साल की लड़की, बच्चे को दिया जन्म, फिर घोंट दिया गला
Modified Date: March 5, 2023 / 06:50 pm IST
Published Date: March 5, 2023 6:46 pm IST

नागपुर। नागपुर में हुए गए भयानक घटनाक्रम ने सभी को हैरान कर दिया है। 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को पहले तो जन्म दिया फिर लोक-लाज की डर से नवजात का गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दी। नवजात को मारने के बाद उसे एक प्लास्टिक के थैले में भरकर छिपा ​दिया।

इस बीच नाबालिग के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो मामला नागपुर के अंबाझरी पुलिस थाना पहुंचा। उन्होंने जब नाबालिग लड़की से इस बारे में जानकारी ली तो उनके होश उड़ गए। लड़की के अनुसार वह इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती थी, इस बीच उसकी इंस्टाग्राम में रमेश ठाकुर नामक के एक शख्स से दोस्ती हुई।

read more:  Janjgir : दुष्कर्म आरोपी आरक्षक के खिलाफ FIR। युवती ने आरक्षक के खिलाफ FIR कराया दर्ज

 ⁠

इंस्टाग्राम पर लाइक-कमेंट के बाद पहचान प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों मिलना जुलना शुरू कर दिया। एक दिन रमेश ठाकुर नाबालिग को बहला-फुसलाकर सिविल लाइन्स स्थित झाड़ियों में ले गया, यहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसे डराया-धमकाया। इस बीच नाबालिग को गर्भ ठहर गया लेकिन उसे इसकी जानकारी नहीं थी।

read more: निवेश करने वाली कंपनियां स्थानीय युवाओं के कौशल विकास भी ध्यान देंः आदित्यनाथ

इसके बाद डर के मारे उसने अपने परिजनों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दिन निकालती रही, फिर 3 मार्च को जब वह घर पर अकेली थी तो उसे जोर से दर्द हुआ। उसने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दे दिया, बाद में नवजात का गला घोंटकर उसे मार डाला। घर वालों को इसकी भनक न लगे इसलिए उसने नवजात के शव को प्लास्टिक के थैले में डालकर घर के ही पास हीं छुपा दिया। जब घर वाले वापस लौटे तो उन्हें वह थैला मिल गया, उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

फिलहाल, नाबालिग की जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो के तहत मामला दर्ज आगे की छानबीन शुरू कर दी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com