घर में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पुत्रवधू गिरफ्तार

घर में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पुत्रवधू गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 08:54 PM IST

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) घाटकोपर इलाके में 51 वर्षीय एक महिला को दो दिन पहले अपनी सास के घर में लूटपाट करने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

मुकुंद नगर सोसाइटी में अकेली रहने वाली शहनाज अनीस काजी (65) बुधवार शाम अपने चौथी मंजिल स्थित अपने फ्लैट में पड़ोसियों को मृत मिलीं। उनके सिर पर चोट के निशान थे।

पुलिस उपायुक्त राकेश ओला ने बताया कि अपराध की जांच के लिए कई टीम गठित की गईं और करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

एक कैमरे में उनकी पुत्रवधू मुमताज इरफान खान (51) फ्लैट में घुसती और कुछ देर बाद बाहर निकलती दिखाई दीं। पूछताछ के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर वृद्धा की हत्या करने, उनके सोने के गहने लेकर भागने की बात कबूल की। ​​उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति का विवाद था।

डीसीपी ने बताया कि मुमताज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप