बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मायानगरी मुंबई को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा…
शास्त्री ने कहा है कि मुंबई को मायानगरी से हमें माधव नगरी बनाना है।Dhirendra Krishna Shastri gave statement regarding Mumbai
Dhirendra shastri on Casteism
Dhirendra Krishna Shastri gave statement regarding Mumbai : मुंबई। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर इस समय सुर्खियों में बने हुए है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग तेज हो गई है। वहीं राजनीतिक रूप से भी इन पर कई आरोप लगाए जा रहे है। बता दूं कि इस समय महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड में बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है।
Dhirendra Krishna Shastri gave statement regarding Mumbai : इस बीच, आयोजकों को महाराष्ट्र पुलिस ने CrPC-149 का नोटिस पकड़ा दिया है। चेतावनी भी दी है कि कार्यक्रम के आयोजक इस बात का ख्याल रखें कि कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री कोई विवादित बयान न दें।
मुंबई को मायानगरी से हमें माधव नगरी बनाना है- धीरेंद्र शास्त्री
Dhirendra Krishna Shastri gave statement regarding Mumbai : वहीं एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया है। उनका यह बयान मुंबई नगरी को लेकर है। बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि मुंबई को मायानगरी से हमें माधव नगरी बनाना है। आज हमने मुंबई के लिए विशेष वचन दिया है। इस प्रदेश का नाम महाराष्ट्र है। जितने प्रदेश हैं उनमें महा केवल इसी में लगा है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे सनातन धर्म को नीचा देखना पड़े लेकिन हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा कर मानेंगे। उन्होंने आगे दूसरी बात कहते हुए कहा कि अपने घर का एक बच्चा राम के लिए जरूर घर से बाहर निकालो, तीसरी बात जिनको बागेश्वर धाम में पाखंड नजर आता है अंधविश्वास नजर आता है उन मूर्खों को हमारे सामने आना चाहिए।

Facebook



