उपभोक्ताओं को लगा दोहरा झटका! राज्य में बढ़ाई गई बिजली और पानी की कीमत, 1 अप्रैल से नियम लागू

pay more for electricity water: सरकारी सूत्रों ने बताया कि निगम के प्रस्ताव में 17 प्रतिशत की बढोत्तरी प्रस्तावित की गयी थी परंतु आयोग ने इसे 12 फीसदी कर दिया।

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 06:48 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 07:30 PM IST

pay more for electricity water देहरादून, 19 मार्च । बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड में उपभोक्तओं को एक अप्रैल से बिजली और पानी के लिये जेबें अधिक ढीली करनी होंगी।

प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली की दरों में 12 फीसदी तक की बढोत्तरी हो सकती है। इस संबंध में उत्तराखंड उर्जा​ निगम ने प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया है जो इस सप्ताह होने वाली अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है। इससे प्रदेश के 27.50 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे ।

read more:  एम्स-दिल्ली के आसपास वायु प्रदूषण के दावे की पुष्टि को लेकर एनजीटी ने समिति बनाई

सरकारी सूत्रों ने बताया कि निगम के प्रस्ताव में 17 प्रतिशत की बढोत्तरी प्रस्तावित की गयी थी परंतु आयोग ने इसे 12 फीसदी कर दिया। पिछले साल तीन बार बिजली की दरें बढाई गयी थीं ।

pay more for electricity water

दूसरी तरफ, उत्तराखंड जल संस्थान ने सरकार से पानी की दरों में 15 फीसदी वृद्धि करने की मंजूरी ले ली है। इससे पहली अप्रैल से प्रदेश भर में पानी प्रति तिमाही 150 से 200 रू मंहगा हो जाएगा ।

read more: छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को किया बर्खास्त

उत्तराखंड जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने कहा कि पानी के बिल में हर साल वृद्धि होती है और इससे उपभोक्ताओं पर ज्यादा भार नहीं पडेगा।

उधर, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस संबंध में वह सोमवार को अधिकारियों से जानकारी लेंगे और इसके बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगे।