खेती पर निर्भर न रहें, उद्योग और व्यवसाय स्थापित करें: शरद पवार

खेती पर निर्भर न रहें, उद्योग और व्यवसाय स्थापित करें: शरद पवार

खेती पर निर्भर न रहें, उद्योग और व्यवसाय स्थापित करें: शरद पवार
Modified Date: September 1, 2025 / 12:40 am IST
Published Date: September 1, 2025 12:40 am IST

पुणे, 31 अगस्त (भाषा) राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुनियादी ढांचे के विकास के दौर में घटती कृषि भूमि जैसे कारकों को रेखांकित करते हुए रविवार को युवाओं से खेती पर निर्भर रहने के बजाय उद्योग और व्यवसाय स्थापित करने की अपील की।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि पुणे जिले के पुरंदर में बनने वाला हवाई अड्डा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पवार ने उरुली कंचन ग्राम पंचायत के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, “पुणे की बढ़ती आबादी बुनियादी ढांचे पर बोझ डाल रही है। कृषि भूमि कम होती जा रही है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण ने पनवेल की सूरत बदल दी है और इस क्षेत्र में कई संस्थान स्थापित हो रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, “हेलीकॉप्टर से मुंबई जाते समय पनवेल के पास एक अलग ही नजारा दिखाई देता है। लोग (नवी मुंबई की ओर) पलायन कर रहे हैं और हवाई अड्डा बनकर तैयार होने पर पुरंदर में भी यही नजारा देखने को मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा इस क्षेत्र का एक प्रमुख स्थान बन जाएगा।

पवार ने कहा कि पुणे जिले के जुन्नार, अम्बेगांव और हवेली में बदलाव पहले से ही दिखाई देने लगे हैं।

उन्होंने कहा, “हमें भी बदलना होगा। अगली पीढ़ी की सोच बदलने की जरूरत है। सिर्फ खेती ही काफी नहीं होगी, हमें उद्योगों और व्यवसायों में भी कदम रखना होगा।”

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में