डीआरआई ने मांस का कीमा बनाने वाली मशीन में छिपाकर रखा 2.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया

डीआरआई ने मांस का कीमा बनाने वाली मशीन में छिपाकर रखा 2.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया

डीआरआई ने मांस का कीमा बनाने वाली मशीन में छिपाकर रखा 2.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया
Modified Date: January 24, 2026 / 03:05 pm IST
Published Date: January 24, 2026 3:05 pm IST

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां अंतरराष्ट्रीय कूरियर टर्मिनल पर सऊदी अरब से भेजी गई एक खेप में मांस का कीमा बनाने वाली मशीन में छिपाकर रखा गया 2.89 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की मुंबई जोनल टीम ने एक खेप की जांच शुरू की, जिसमें मांस का कीमा बनाने वाली मशीन होने की घोषणा की गयी थी और मशीन को खोलने पर सोने के 32 टुकड़े बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कुल 1.815 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 2.89 करोड़ रुपये है।

डीआरआई ने दो ऐसे व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है जिन्हें रियाद से आए माल को लेना था और उसकी निकासी में सहायता करनी थी।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा गोला अमित

अमित


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******