स्कूल वैन में चार वर्षीय छात्र के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार

स्कूल वैन में चार वर्षीय छात्र के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार

स्कूल वैन में चार वर्षीय छात्र के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार
Modified Date: April 27, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: April 27, 2025 7:36 pm IST

ठाणे, 27 अप्रैल (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एक ड्राइवर को स्कूल वैन के अंदर चार साल के एक छात्र के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 24 अप्रैल को हुई जब बच्चा स्कूल जा रहा था।

घर पहुंचने पर बच्चे ने अपने माता-पिता को वैन के ‘अंकल’ की हरकतों के बारे में बताया। चिंतित माता-पिता ने तुरंत स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क किया। बच्चे के बयान का सत्यापन करने के बाद उन्होंने स्थानीय एनआरआई थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 ⁠

पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान संजीत दास के रूप में हुई है।

आरोपी को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में