पिकअप ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत के मामले में चालक गिरफ्तार

पिकअप ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत के मामले में चालक गिरफ्तार

पिकअप ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत के मामले में चालक गिरफ्तार
Modified Date: January 31, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: January 31, 2025 3:51 pm IST

ठाणे, 31 जनवरी (भाषा) नवी मुंबई में चार वर्षीय एक बच्ची की पिकअप ट्रक की चपेट में आने से मौत के मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार को खार्कोपर इलाके के उल्वे क्षेत्र में हुई। 26 वर्षीय चालक सावन खानामिया सिंदिवाल को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय बच्ची अपनी मां के साथ थी। उन्होंने कहा कि आरोपी के लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बच्ची ट्रक के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

 ⁠

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में