मुंबई हवाई अड्डे पर 43 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, बैंकॉक से आए पांच यात्री गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 43 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, बैंकॉक से आए पांच यात्री गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 43 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, बैंकॉक से आए पांच यात्री गिरफ्तार
Modified Date: December 12, 2025 / 05:29 pm IST
Published Date: December 12, 2025 5:29 pm IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 43 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ जब्त की है जिसकी कीमत करीब 43 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने इस मामले में बैंकॉक से अलग-अलग उड़ान के जरिये भारत आए पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

सीमाशुल्क विभाग के हवाई अड्डा आयुक्तालय के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन यात्रियों को रोका।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों से 33.888 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ बरामद की गई जिसकी कीमत 33.888 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में