नशे में टेंपो चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर ; एक महिला की मौत

नशे में टेंपो चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर ; एक महिला की मौत

नशे में टेंपो चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर ; एक महिला की मौत
Modified Date: September 9, 2024 / 01:46 pm IST
Published Date: September 9, 2024 1:16 pm IST

पुणे, नौ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में नशे की हालत में एक टेंपो चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी और इस हादसे में 36 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार रात करीब सवा नौ बजे कोथरूड इलाके में पौड रोड पर घटी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक आशीष पवार (26) को भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार आरोपी कथित रूप से शराब के नशे में था और वह पौड रोड पर लापरवाही और तेजी से टेंपो चला रहा था। वह कुछ दोपहिया वाहनों सहित चार-पांच वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गया।

अलंकार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस घटना में गीतांजलि अमराले की मौत हो गई, जबकि उनके पति संभाजी अमराले और दो अन्य – साहोल पिटे और माधुरी दहोत्रे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में