pune accident news/ image source: IBC24
Pune Accident News: पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर बृहस्पतिवार शाम दो बड़े कंटेनर ट्रकों के बीच एक कार के फंस कर चकनाचूर हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तीनों वाहन भीषण आग की चपेट में आ गए थे। पुलिस ने बताया कि यह भयावह घटना नवले ब्रिज पर हुई, जो दुर्घटना संभावित मार्ग के रूप में कुख्यात है।अधिकारियों को संदेह है कि टक्कर के बाद कार में लगी सीएनजी किट में विस्फोट हो गया, जिसके कारण आग लग गई।
#WATCH | महाराष्ट्र | पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद, दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है: DCP संभाजी कदम, ज़ोन 3 पुणे सिटी पुलिस
(वीडियो सोर्स: पुणे… pic.twitter.com/xwlsZyzhcc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2025
पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संभाजी कदम ने बताया, ‘‘ प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक भारी कंटेनर ट्रक राजमार्ग पर मुंबई की ओर जा रहा था। जब यह पुल पर पहुंचा तो संभवत: ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने इस पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद यह वाहन आगे चल रहे एक अन्य बड़े कंटेनर से टकरा गया। इसबीच इन दोनों कंटेनरों के बीच चल रही एक कार उनके मध्य फंस गई।’’ उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण भीषण आग लग गई और तीनों वाहन उसकी चपेट में आ गए।राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया और दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को हटाने कार्य जारी था। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां और टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए थे।
पुणे नगर निगम (पीएमसी) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने कहा, ‘जब हमारे कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कार दो बड़े कंटेनर ट्रकों के बीच फंसी हुई थी और उसमें भीषण आग लग गई थी। आग बुझा दी गई। ट्रक और कार से जले हुए शव बरामद किए गए।’
नगर आयुक्त नवल किशोर राम ने कहा कि पुणे महानगर पालिका (पीएमसी) की आपदा प्रबंधन, अग्निशमन विभाग और मेडिकल टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव व राहत कार्य संचालित किए।उन्होंने कहा, ‘एंबुलेंस, क्रेन और जेसीबी तैनात किए गए थे और घायलों को अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया।’
एक बयान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुर्घटना को ‘दुखद और दर्दनाक’ बताया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। कार में मृत पाए गए लोगों की पहचान पुणे के धायरी निवासी स्वाति संतोष नवलकर (37), शांता दत्तात्रेय दाभाडे (54) और दत्तात्रेय चंद्रकांत दाभाडे (58), पिंपरी चिंचवाड़ के चिखली निवासी मोक्षिता रेड्डी (3) और कोल्हापुर निवासी धनंजय कोली (30) के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की पहचान सतारा निवासी रोहित कदम (25) के रूप में की गई। कंटेनर ट्रक से बरामद किए गए दो अन्य लोगों के शवों की पहचान अभी बाकी है।