मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बस और ट्रक के बीच टक्कर में आठ यात्री घायल

मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बस और ट्रक के बीच टक्कर में आठ यात्री घायल

मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बस और ट्रक के बीच टक्कर में आठ यात्री घायल
Modified Date: September 1, 2025 / 11:41 am IST
Published Date: September 1, 2025 11:41 am IST

पालघर, एक सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक निजी ‘लग्जरी’ बस के एक ट्रक से टकरा जाने से आठ यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना रविवार दोपहर कासा के पास हुई, जब बस मुंबई से अहमदाबाद की ओर जा रही थी।

कासा थाने के निरीक्षक अविनाश मांडले ने बताया कि बस ने आगे चल रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आठ पुरुष यात्रियों को मामूली चोटें आईं। उनका कासा उपजिला अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि बस चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में