मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) एक भूतपूर्व महिला सैन्य अधिकारी ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्रीनगर से द्रास तक 160 किलोमीटर की दौड़ पूरी की है।
लेफ्टिनेंट कर्नल वर्षा राय (सेवानिवृत्त) ने चार दिनों में दौड़ पूरी की। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले हमारे बहादुर जवानों के सम्मान में यह दौड़ लगाई है।’’
लेफ्टिनेंट कर्नल राय के पति भी सैन्य अधिकारी हैं और कश्मीर में तैनात हैं। राय ने 19 जुलाई को श्रीनगर से दौड़ शुरू की और यह 22 जुलाई को द्रास सेक्टर में कारगिल युद्ध स्मारक पर समाप्त हुई। उनके साथ चिनार वारियर्स मैराथन टीम भी थी। दौड़ पूरी करने के बाद उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 25वीं वर्षगांठ पर लद्दाख में 26 जुलाई को आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे।
भाषा
यासिर पवनेश
पवनेश