नागपुर (महाराष्ट्र), 17 फरवरी (भाषा) पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव को 2014 में एक पुलिसकर्मी से मारपीट मामले में सोमवार को एक अदालत के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया। जाधव पर नागपुर पुलिस निरीक्षक को थप्पड़ मारने का आरोप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि जाधव नागपुर की अदालत में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद पिछले दिनों उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
सोमवार को जाधव न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि, जाधव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां सरकारी मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोनेगांव पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि जाधव ने दिसंबर 2014 में एक होटल में शिवसेना (अविभाजित) प्रमुख उद्धव ठाकरे की बैठक में पुलिस निरीक्षक पराग जाधव को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था।
भाषा शफीक रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)