ठाणे जिले में उत्पाद शुल्क विभाग ने 1.16 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित शराब जब्त की, दो गिरफ्तार |

ठाणे जिले में उत्पाद शुल्क विभाग ने 1.16 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित शराब जब्त की, दो गिरफ्तार

ठाणे जिले में उत्पाद शुल्क विभाग ने 1.16 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित शराब जब्त की, दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  March 15, 2024 / 01:05 AM IST, Published Date : March 15, 2024/1:05 am IST

ठाणे, 14 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के उत्पाद शुल्क विभाग ने ठाणे जिले में 1.16 करोड़ रुपये की अवैध रूप से भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) ले जाने के आरोप में पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य उत्पाद शुल्क अधीक्षक नीलेश सांगड़े ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग के एक उड़न दस्ते ने बुधवार को नासिक-मुंबई रोड पर कसारा में एक भोजनालय के पास एक ट्रक को रोका।

टीम को अंदर आईएमएफएल की 1,502 बोतलें मिलीं, जिन्हें महाराष्ट्र में तस्करी कर लाया जा रहा था। हालांकि शराब का उत्पादन पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में किया गया था और इसे केवल उन दो राज्यों में ही बेचने की अनुमति थी।

राज्य उत्पाद शुल्क के निरीक्षक डी टी सोरहेवाले ने कहा कि जब्त की गई शराब की कीमत 1.16 करोड़ (1,16,45,080) रुपये है।

उन्होंने बताया कि पंजाब निवासी जसपाल तरसेमलाल सिंह (50) और गुरदयाल गुरदासराम सिंह (44) को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सुरेश खारी

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)