विधान भवन में साथ-साथ आते दिखे फडणवीस और ठाकरे |

विधान भवन में साथ-साथ आते दिखे फडणवीस और ठाकरे

विधान भवन में साथ-साथ आते दिखे फडणवीस और ठाकरे

:   Modified Date:  March 23, 2023 / 02:23 PM IST, Published Date : March 23, 2023/2:23 pm IST

मुंबई, 23 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे बृहस्पतिवार को एक-दूसरे से बातचीत करते हुए विधान भवन में पहुंचे और उन्होंने वहां खड़े मीडियाकर्मियों का एक साथ अभिवादन किया।

विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ठाकरे मराठी भाषा विभाग की बैठक में भाग लेने आये थे।

अविभाजित शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के रिश्तों में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद दरार आ गयी थी और तब से फडणवीस और ठाकरे के बीच भी प्रतिद्वंद्विता देखी जाती रही है।

मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के रिश्ते टूट गये थे और तब ठाकरे ने कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार बनाई थी।

एकनाथ खड़से के शिवसेना से विद्रोह के बाद पिछले साल जून में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गयी थी और तब से फडणवीस एवं ठाकरे के संबंध और कटु हो गये। शिंदे बाद में भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गये।

फडणवीस ने एक बार कहा था कि उन्होंने एमवीए सरकार गिरवाकर ठाकरे से बदला ले लिया है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers