फडणवीस ने ठाणे में शिवाजी महाराज के मंदिर का उद्घाटन किया |

फडणवीस ने ठाणे में शिवाजी महाराज के मंदिर का उद्घाटन किया

फडणवीस ने ठाणे में शिवाजी महाराज के मंदिर का उद्घाटन किया

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 07:00 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 7:00 pm IST

ठाणे, 17 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को ठाणे जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन किया और स्वराज्य तथा देश के लिए लड़ने वाले मराठा राजा की सराहना की।

मराठा राजा की जयंती सोमवार को पूरे राज्य में तिथि के अनुसार मनाई गई। राज्य सरकार का आधिकारिक ‘शिव जयंती’ समारोह हर साल 19 फरवरी को मनाया जाता है।

फडणवीस ने कहा कि जिस प्रकार भगवान राम के दर्शन हनुमान के बिना अधूरे हैं, उसी प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज को सम्मान दिए बिना कोई भी तीर्थयात्रा पूरी नहीं होती।

उन्होंने कहा, “शिवाजी महाराज के प्रयासों के कारण ही आज हम अपने देवताओं की स्वतंत्र रूप से पूजा कर पा रहे हैं। उन्होंने स्वराज्य, ईश्वर, हमारे देश और हमारे धर्म के लिए लड़ाई लड़ी।”

इस अवसर पर फडणवीस ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक स्मारकों, विशेषकर छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बारे में जारी चर्चा पर भी विचार रखा।

फडणवीस ने कहा कि सरकार औरंगजेब की कब्र की घोषित संरक्षित स्थल की तरह रक्षा करने के लिए बाध्य है, लेकिन इसका संरक्षण श्रद्धा से अधिक ऐतिहासिक रिकॉर्ड का मामला है।

उन्होंने कहा कि केवल छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर ही महिमा मंडन का हकदार है, औरंगजेब की कब्र नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार को औरंगजेब के उत्पीड़न के इतिहास के बावजूद उसकी कब्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी पड़ रही है। हालांकि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यदि महिमा मंडन के माध्यम से उसकी विरासत का बखान करने का कोई प्रयास किया जाएगा तो वह सफल नहीं होगा।’

फडणवीस ने कहा कि भले ही शिवाजी की मृत्यु कम उम्र में हो गई, लेकिन समाज के प्रति उनके योगदान ने लोगों को उनकी विरासत का अनुसरण करने में मदद की है।

फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता देने के लिए यूनेस्को को प्रस्ताव भेजा है।

इसके अतिरिक्त, सरकार संगमेश्वर स्थित महल को अपने नियंत्रण में लेकर उसका विकास करने की योजना बना रही है, जहां शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज को धोखे से बंदी बना लिया गया था।

फडणवीस ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह ऐतिहासिक स्मारक बनाने के उद्देश्य से आगरा किले में एक कोठरी (जहां कभी शिवाजी महाराज को कैद किया गया था) का कब्जा महाराष्ट्र सरकार को दे।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)