फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे के परिजनों से मुलाकात की

फडणवीस ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे के परिजनों से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 04:57 PM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 04:57 PM IST

पुणे, 26 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे के परिजनों से शनिवार दोपहर पुणे में मुलाकात की।

उन्होंने कोंढवा स्थित गणबोटे के घर जाकर उनके परिजनों से बात की।

गणबोटे अपनी पत्नी संगीता और करीबी दोस्त संतोष जगदाले के परिवार के साथ कश्मीर गए थे।

मुख्यमंत्री जगदाले के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर भी जाएंगे।

मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे।

जगदाले और गणबोटे इन 26 लोगों में शामिल थे।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश