मधुमक्खियों के हमले के बाद परिजनों को पीपीई किट पहनकर करना पड़ा अंतिम संस्कार

मधुमक्खियों के हमले के बाद परिजनों को पीपीई किट पहनकर करना पड़ा अंतिम संस्कार

मधुमक्खियों के हमले के बाद परिजनों को पीपीई किट पहनकर करना पड़ा अंतिम संस्कार
Modified Date: June 14, 2024 / 02:39 pm IST
Published Date: June 14, 2024 2:39 pm IST

सिंधुदुर्ग, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक गांव में एक बुजुर्ग की मृत्यु के बाद परिजनों को पीपीई किट पहनकर उनका अंतिम संस्कार करना पड़ा क्योंकि अंत्येष्टि की प्रक्रिया शुरू होते ही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वैभववाड़ी तालुका के तिथावली गांव में 70 वर्षीय एक किसान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को परिजन और कुछ स्थानीय लोग जमा हुए थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।

एक ग्रामीण ने बताया कि पास में सूखी लकड़ियां जलने से निकले धुएं के कारण मधुमक्खियों ने हमला कर दिया होगा।

 ⁠

कुछ ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिए और जब उनका हमला जारी रहा तो उनमें से एक व्यक्ति पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पांच पीपीई किट लेकर लाया।

पुलिस ने कहा कि अंतिम संस्कार शुरू होने के करीब दो घंटे बाद, मृतक के बेटे और परिवार के चार अन्य करीबी सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर मृतक को मुखाग्नि दी।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में