Babu Chhetri Murder: मशहूर एक्टर की सरेआम हत्या, दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

मशहूर एक्टर की सरेआम हत्या, दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट, Famous actor murdered in public, killed by his friend

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 11:57 PM IST

नागपुर: Babu Chhetri Murder : हिंदी फिल्म ‘झुंड’ में अपने ऑनस्क्रीन किरदार ‘बाबू छेत्री’ से मशहूर हुए अभिनेता प्रियांशु उर्फ ​​बाबू रवि सिंह छेत्री की बुधवार तड़के यहां शराब के नशे में हुए विवाद के बाद उनके दोस्त ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Babu Chhetri Murder : इक्कीस वर्षीय अभिनेता ने 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रियता हासिल की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया था और नागराज मंजुले ने इसे निर्देशित किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहू और छेत्री करीबी दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे। अधिकारी ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा, ‘‘मंगलवार मध्यरात्रि के बाद, साहू और छेत्री मोटरसाइकिल से जरीपटका इलाके में एक खाली पड़े मकान में शराब पीने गए। यह घटना बुधवार सुबह छेत्री के घायल अवस्था में पाए जाने से कुछ घंटे पहले हुई थी।’’

उन्होंने बताया कि शराब के नशे में छेत्री ने कथित तौर पर बहस के दौरान साहू को धमकी दी और फिर सो गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘साहू ने कथित तौर पर छेत्री को तारों से बांध दिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात लगभग तीन बजे स्थानीय लोगों ने छेत्री को गंभीर हालत में अर्धनग्न अवस्था में प्लास्टिक के तारों से बंधा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छेत्री को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़िता नागपुर शहर के लुम्बिनी नगर इलाके का निवासी था। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने हत्या का मामला दर्ज कर साहू को गिरफ्तार कर लिया है।’’ उन्होंने बताया कि छेत्री और साहू का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ चोरी और हमले के मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है।

यह भी पढ़ें