नागपुर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति ने कार्यभार संभाला

नागपुर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति ने कार्यभार संभाला

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 10:05 PM IST

नागपुर, तीन दिसंबर (भाषा) वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. मनाली क्षीरसागर ने बुधवार को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की पहली पूर्णकालिक महिला कुलपति का पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वह प्रौद्योगिकी-उन्मुख पाठ्यक्रम शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

उन्होंने कार्यवाहक कुलपति डॉ. माधवी चावरे से कार्यभार ग्रहण किया।

क्षीरसागर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह छात्रों को अधिक रोजगारपरक बनाने के लिए नवीन प्रौद्योगिकी-आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की वर्तमान मांगों को पूरा करने के लिए नए प्रौद्योगिकी-आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

नयी कुलपति ने उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार कुशल जनशक्ति प्रदान करने के लिये उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम तैयार करने की बात कही।

क्षीरसागर ने बताया कि 102 वर्ष पुराने राज्य संचालित विश्वविद्यालय की प्रशासनिक प्रक्रियाओं की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य अपनी एनआईआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) स्थिति में सुधार करना है और देश भर के छात्रों को आकर्षित करने के लिए क्यूएस रैंकिंग के लिए आवेदन किया है।

गौरतलब है कि क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) उच्च शिक्षा विश्लेषण में विशेषज्ञता वाली एक फर्म है।

क्षीरसागर अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले नागपुर स्थित यशवंतराव चव्हाण इंजीनियरिंग कॉलेज में निदेशक (तकनीकी) और सलाहकार के रूप में कार्यरत थीं।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि वह राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की पहली नियमित महिला कुलपति हैं।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत