Madan Mahal Railway Station: जबलपुर में दर्दनाक हादसा.. ब्रिज के बजाये पटरियों से पार कर रहे थे प्लेटफॉर्म.. धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन, जानें कितनी मौतें

Madan Mahal Railway Station Accident: जीआरपी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने अपील की है कि सुरक्षा उपायों को दरकिनार करते हुए कोई भी ऐसा काम न करें, जो जानलेवा हो। सभी से रेल नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 09:30 AM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 09:31 AM IST

Madan Mahal Railway Station Accident || Image- IBC24 NEWS Archive

HIGHLIGHTS
  • पटरियां पार करते हादसा
  • एक महिला की मौत
  • तीन बच्चे गंभीर घायल

Madan Mahal Railway Station Accident: जबलपुर: शहर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहाँ कुछ लोगों को फुट ओवर ब्रिज के बजाय रेल पटरियों से प्लेटफॉर्म पार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के दौरान पटरियों पर अचानक मालगाड़ी आ गई।

Jabalpur Madan Mahal Railway News: पटरियों को पार कर रहें थे सभी

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाएं और तीन बच्चे गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं। स्टेशन पर मौजूद लोगों और आरपीएफ जवानों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

Jabalpur Rail Accident News: सभी पीड़ित नरसिंहपुर के रहने वाले

Madan Mahal Railway Station Accident: पूरा हादसा शनिवार रात का बताया जा रहा है, जबकि मृतक और अन्य घायल लोग नरसिंहपुर के रहने वाले हैं। बहरहाल, इस घटना के बाद स्टेशन में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल देखा गया। जीआरपी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने अपील की है कि सुरक्षा उपायों को दरकिनार करते हुए कोई भी ऐसा काम न करें, जो जानलेवा हो। सभी से रेल नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है।

इन्हें भी पढ़ें:-  

1. मदन महल स्टेशन हादसा कैसे हुआ?

लोग फुटओवर ब्रिज छोड़कर पटरियां पार कर रहे थे, तभी मालगाड़ी अचानक आ गई।

2. हादसे में कितने लोग घायल हुए?

हादसे में दो महिलाएं और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए।

3. रेलवे ने इस घटना पर क्या अपील की?

रेलवे ने सुरक्षित यात्रा हेतु पटरियां न पार करने और नियमों का पालन करने की अपील की।