किसानों को अब नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल! इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
किसानों को अब नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल! इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान! Farmers not have to pay electricity bill in Maharashtra
Free electricity
नईदिल्ली। Farmers not have to pay electricity bill किसानों के लिए एक अच्छी निकलकर सामने आई है। दरअसल, सरकार की तरफ से किसानों को बिजली बिल जमा करने की छूट दी जा रही है। ऐसे किसानों को इसका फायदा होगा, जिनकी फसल बारिश से बर्बाद हुई है। सरकार ने ऐसे किसानों के बिजली बिल पर छूट दे रही है।
Farmers not have to pay electricity bill मिली जानकारी के अनुसार, सितंबर और अक्टूबर में भारी बारिश की वजह से कई ऐसे किसान है जिनकी फसल बारिश की वजह से नुकसान हुआ है। उन्हें सरकार द्वारा बिजली बिल जमा करने का बाध्य नहीं किया जा सकता। सरकार के इस फैसले से देश के लाखों किसानों को बड़ी राहत मिली है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने अपने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीश कहा कि राज्य की बिजली इकाइयों से जुड़ी एजेंसियां ऐसे किसानों पर दबाव नहीं बनाएंगी, जो किसानों के फसल नुकसान हुए है। सरकार के इस फैसले से फसल नुकसान किसानों को दो माह तक बिजली बिल जमा नहीं करने की छूट दी गई है। वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे किसान है जो बिल का चुकाने में सक्षम है उन्हें बिजली बिल भुगतान करना होगा।
वहीं दूसरी ओर सरकार ने कहा कि कई किसान लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया है उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही अधिकारियों से कहा कि किसानों से सिर्फ इसी सीजन का बिल वसूला जाएगा।

Facebook



