महाराष्ट्र : बस पंजीकरण में अनियमितताओं के मामले में स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

महाराष्ट्र : बस पंजीकरण में अनियमितताओं के मामले में स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 08:25 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 08:25 PM IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बस के चेसिस नंबर और पंजीकरण में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक स्कूल, उसके प्रधानाचार्य और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरटीओ मोटर वाहन निरीक्षक संकेत चव्हाण की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। आरटीओ अधिकारी चव्हाण को जांच में पता चला कि पिछले दो वर्षों से एक स्कूल बस जाली दस्तावेजों और बेमेल चेसिस विवरणों के साथ चल रही थी, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के परिवहन विभाग को 8.66 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘चव्हाण ने पाया कि बस पर अंकित चेसिस नंबर आधिकारिक रिकॉर्ड में उपलब्ध पंजीकरण और नंबर प्लेट के विवरण से मेल नहीं खाता था। यह खुलासा हुआ कि स्कूल ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन किए बिना ठाणे स्थित एक डीलर से बस खरीदी थी। इसमें उचित पंजीकरण, सत्यापन और मोटर वाहन कर के भुगतान संबंधी नियमों का भी उल्लंघन किया गया था।’’

नवघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिक्षण संस्थान, उसके निदेशक और प्रधानाचार्य, वाहन डीलर और चालक के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन