महाराष्ट्र के ठाणे में 10 लाख रुपये मूल्य की बिजली चोरी के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी
महाराष्ट्र के ठाणे में 10 लाख रुपये मूल्य की बिजली चोरी के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी
ठाणे, नौ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 10.25 लाख रुपये मूल्य की बिजली चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
निजी बिजली आपूर्ति कंपनी के एक अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, भिवंडी इलाके के निजामपुरा के निवासी आरोपी ने कथित तौर पर सरकारी मीटर को बंद करने के बाद पास के एक खंभे से सीधे तौर पर अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल किया।
बिजली आपूर्ति कंपनी की एक टीम द्वारा किए गए नियमित निरीक्षण के दौरान चोरी का पता चला। शांति नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली कंपनी का आकलन है कि कुल 10,25,315 रुपये मूल्य की बिजली चोरी हुई है।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम, 2003 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच कर रही है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत

Facebook



