महाराष्ट्र के ठाणे में सात मंजिला इमारत में कॉल सेंटर में लगी आग

महाराष्ट्र के ठाणे में सात मंजिला इमारत में कॉल सेंटर में लगी आग

महाराष्ट्र के ठाणे में सात मंजिला इमारत में कॉल सेंटर में लगी आग
Modified Date: January 27, 2023 / 11:55 am IST
Published Date: January 26, 2023 9:35 pm IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार और बृहस्पतिवार की बीच की रात एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मीरा-भायंदर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि मीरा रोड स्थित सात मंजिला इमारत के एक कॉल सेंटर में देर रात करीब 1.30 बजे आग लगी।

Read More: बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने का हुआ ऐलान, इस दिन से भक्त कर सकेंगे दर्शन

दमकल की चार गाड़ियों और करीब 60 दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे। दमकलकर्मियों ने इमारत की छत पर फंसे हुए तीन लोगों को भी बचाया। उन्होंने कहा कि आग से कॉल सेंटर को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।