महाराष्ट्र के ठाणे में सात मंजिला इमारत में कॉल सेंटर में लगी आग |

महाराष्ट्र के ठाणे में सात मंजिला इमारत में कॉल सेंटर में लगी आग

महाराष्ट्र के ठाणे में सात मंजिला इमारत में कॉल सेंटर में लगी आग

Edited By: , January 27, 2023 / 11:55 AM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार और बृहस्पतिवार की बीच की रात एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मीरा-भायंदर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि मीरा रोड स्थित सात मंजिला इमारत के एक कॉल सेंटर में देर रात करीब 1.30 बजे आग लगी।

Read More: बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने का हुआ ऐलान, इस दिन से भक्त कर सकेंगे दर्शन

दमकल की चार गाड़ियों और करीब 60 दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे। दमकलकर्मियों ने इमारत की छत पर फंसे हुए तीन लोगों को भी बचाया। उन्होंने कहा कि आग से कॉल सेंटर को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक