महाराष्ट्र के पुणे में औद्योगिक इकाई में आग लगी, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के पुणे में औद्योगिक इकाई में आग लगी, कोई हताहत नहीं
पुणे, छह जून (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी-चिंचवाड इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ पिंपरी-चिंचवाड में चिखली के कुदलवाडी क्षेत्र में स्थित एक औद्योगिक इकाई में सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की गाड़ियों और पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया।’’
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
भाषा
खारी मनीषा
मनीषा

Facebook



