पुणे में अस्पताल के पास कबाड़खाने में लगी आग, 19 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

पुणे में अस्पताल के पास कबाड़खाने में लगी आग, 19 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 11:10 AM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 11:10 AM IST

पुणे, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार देर रात एक कबाड़खाने में आग लग गई, जिससे पास के एक अस्पताल से 19 मरीजों को निकालना पड़ा। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि पिंपरी-चिंचवाड़ के कसारवाड़ी इलाके स्थित पुराने टायर के कबाड़खाने में देर रात करीब दो बजे आग लग गई।

पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम के एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ‘‘ आग मैक्स न्यूरो अस्पताल के पास स्थित कबाड़खाने में लगी थी, जिससे अस्पताल के इसकी चपेट में आने की आशंका थी इसलिए सभी 19 मरीजों को वहां से निकाल लिया गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

घटना के बाद मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां भेजी गईं। सुबह करीब पांच बजे आग पर काबू पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर वातावरण को ठंडा किया जा रहा है, ताकि आग दोबारा न भड़क जाए।

भाषा साजन निहारिका

निहारिका