(फोटो के साथ)
मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के साकीनाका इलाके में मंगलवार सुबह कबाड़ के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब सात बजे खैरानी रोड स्थित गोदाम में लगी और परिसर में स्थित टिन के 25 शेड में फैल गई।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों और पानी के टैंकरों को भेजा गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई की एक दुकान में आग लगी, एक व्यक्ति की…
2 hours ago