मुंबई में 24 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई में 24 मंजिला इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
मुंबई, सात सितंबर (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर में 24 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दहिसर पूर्व के शांति नगर में न्यू जनकल्याण सोसाइटी की सातवीं मंजिल पर अपराह्न लगभग तीन बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारी ने बताया कि ऊंची इमारत में धुआं भर गया था, जिससे अग्निशमन कर्मियों को परेशानी हो रही थी।
उन्होंने बताया कि दमकल की कम से कम सात गाड़ियां और अन्य आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा
देवेंद्र सुरेश
सुरेश

Facebook



