मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार तड़के 35 मंजिला इमारत के एक अपार्टमेंट में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि आग मामूली थी और कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक दमकल विभाग को तड़के 1.53 बजे वर्ली के गांधी नगर इलाके में ‘मैराथन’ नामक इमारत की 17वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली।

आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और करीब दो बजकर 15 मिनट पर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग के कारण फ्लैट के अंदर रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप