किसान ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने का दावा किया; चार साहूकार गिरफ्तार

किसान ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने का दावा किया; चार साहूकार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 01:01 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 01:01 AM IST

चंद्रपुर, 16 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक किसान ने दावा किया कि उसे चार साहूकारों से लिए गए ऋण की एक राशि चुकाने के मकसद से अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस आरोप के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि जबरन वसूली के आरोप में और महाराष्ट्र साहूकारी (विनियमन) अधिनियम के तहत ब्रह्मपुरी थाने में चारों साहूकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

नागभिड़ तहसील के मिंथुर गांव निवासी किसान रोशन सदाशिव कुडे ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2021 में चार स्थानीय साहूकारों से 40 प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख रुपये का ऋण लिया था।

किसान के दावे के अनुसार, साहूकारों में से एक ने उन्हें किडनी बेचने का सुझाव दिया और एक एजेंट उन्हें कोलकाता ले गया जहां चिकित्सा जांच कराने के बाद कंबोडिया में सर्जरी हुई और उनकी किडनी निकाल ली गई।

कुडे को इसके बदले आठ लाख रुपये मिले थे।

भाषा यासिर शफीक

शफीक